Jehanabad : जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र स्थित औदानचक गांव में शुक्रवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मतेंद्र कुमार बिंद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मतेंद्र बाइक से गेहूं पिसवाने पास के गांव जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के पास बाइक का टायर स्लिप कर गया, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ा और ट्रांसफार्मर के स्टेग से सट गया। बताया जा रहा है कि स्टेग में करंट दौड़ रहा था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।परिजनों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट