Daesh NewsDarshAd

करणवीर-चुम की जोड़ी बिग बॉस फैंस के दिलों पर छाई, मिल रहे क्यूट हैशटैग

News Image

बिग बॉस का 18वां सीजन फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आधा सीजन खत्म हो चुका है और इस पड़ाव पर भी फैंस की बेताबी हर रोज बढ़ती ही जा रही है. सभी कंटेस्टेंट को लेकर तरह-तरह के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस की ओर से देखने के लिए मिल रहे हैं. इस बीच एक जोड़ी बिग बॉस फैंस के दिल-दिमाग पर छा गई है और लगातार उनकी चर्चा भी हो रही है. दरअसल, यहां इशारा करणवीर मेहरा और चुम दरंग की जोड़ी की तरफ किया जा रहा है. बिग बॉस 18 के कुछ सबसे मजबूत खिलाड़ियों में करणवीर मेहरा और चुम दरंग का भी नाम शामिल है.

तो वहीं, रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के विजेता रहे करणवीर मेहरा जहां शो में अभी तक विवियन डीसेना और रजत जैसों को जहां टक्कर देते रहे हैं वहीं चुम दरंग ने भी हर मौके पर अपना दम दिखाया है. दूसरी ओर करणवीर मेहरा और चुम दरंग की लव स्टोरी फैंस का दिल जीत रही है. लोगों ने कपल को एक क्यूट हैशटैग भी दे दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग चुमवीर ट्रेंड कर रहा है. 'बधाई दो' और 'गंगुबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं चुम दरंग और करणवीर मेहरा के रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. करणवीर मेहरा और चुम दरंग एक दूसरे के साथ बिग बॉस हाउस में लगातार क्वालिटी टाइम बिताते नजर आते हैं और उनकी एक दूसरे के साथ रोमांटिक मुलाकातें फैंस भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 

एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "चुम ने दो बार करण को डराने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही क्यूट जेश्चर." करणवीर और चुम दरंग के एक जैसे कलर के आउटफिट में वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. चुम दरंग और करण वीर मेहरा जाहिर तौर पर एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए हैं और एक दूसरे के साथ वक्त बिताना एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन क्या फैंस को बिग बॉस हाउस में एक और लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है ? इस सवाल का जवाब हमें कुछ दिन बाद मिल जाएगा क्योंकि अभी तक ना ही चुम ने और ना ही करणवीर मेहरा ने अपने प्यार का इजहार किया है. इस बीच बता दें कि, अभी तक कोई ऐसा सीजन नहीं रहा है जब बिग बॉस में कोई लव स्टोरी ना बनी हो, ऐसा लगता है कि इस बार शुरुआत करणवीर मेहरा और चुम दरंग के साथ होने जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image