3 महीने के इंतजार के बाद आखिरकार बिग बॉस 18 का अंत हो गया और करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी जीत ली. करणवीर की इस जीत के बाद उनके पास बधाईयों का तांता लग गया है. यह शो जीतने के बाद उन्हें 50 लाख की मोटी रकम मिली है. करण के शो जीतने के बाद उनके फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर करण को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. इधर, शो जीतने और बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद करणवीर मेहरा ने पहला पोस्ट शेयर किया है.
दरअसल, करण ने अपनी मां और बहन के साथ जश्न मनाया है और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. करण का पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि, करणवीर मेहरा के शो जीतने की जब अनाउंसमेंट हुई तो कई लोग चौंक गए थे. उन्हें लगा था कि विवियन ये शो जीतने वाले हैं लेकिन करण का नाम जैसे ही सलमान खान ने अनाउंस किया तो फैंस खुश हो गए. फैंस करण को जनता का लाडला कहते थे.
करण ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन और मां के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि 'जिस पल का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो आखिरकार आ गया है. जनता का लाडला जीत गया है.बिग बॉस 18 का असली हीरो अपने वादे के मुताबिक ट्रॉफी के साथ वापस आ गया है. आप सभी ने अपनी असली ताकत दिखाई है. करण के वीरों ये जीत आपकी है.दूसरी ट्रॉफी भी अब घर आ गई है और यह पहले से कहीं ज़्यादा चमक रही है. जश्न शुरू हो गया है.'