बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, करीना कपूर के कजिन भाई आदर जैन की शादी से जुड़े वीडियोज सुर्खियों में छाए हुए हैं. पूरे के पूरे कपूर फैमिली ने इस शादी में खूब रंग जमाया. वहीं, आदर जैन करीना-करिश्मा की बुआ के बेटे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल रहते हैं. मेहंदी-हल्दी से लेकर बारात के वीडियो वायरल हैं. बता दें कि, करीना और करिश्मा के वीडियो भी सामने आए हैं.बता दें कि, दोनों भाई आदर की बारात में जमकर डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने ढोल की थाप पर डांस किया. दोनों सिस्टर गोल्स दे रही हैं. करीना और करिश्मा ने तू मेरा हीरो नंबर वन, इश्क तेरी तड़पावे पर भी डांस किया. उनका डांस बहुत पसंद किया जा रहा है. दोनों बहने काफी खुश और एक्साइटेड भी लग रही हैं. इधर, आदर की शादी में करीना और करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. करीना ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर किया था.
इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन जूलरी और पोटली बैग से लुक कंप्लीट किया. साथ ही करीना ने सिंदूर भी फ्लॉन्ट किया. वहीं करिश्मा लाइट कलर की साड़ी पहने नजर आईं. करिश्मा ने हेयरबन और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया. सैफ अली खान भी इस फंक्शन का हिस्सा बने. उन्होंने जीजा होने की ड्यूटी भी निभाई. इस शादी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट भी नजर आए थे. उन्होंने आदर की संगीत सेरेमनी में जमकर डांस किया था. रणबीर कपूर ने अपनी बुआ के साथ डांस किया था. रणबीर का डांस भी चर्चा में हैं. वहीं नीतू कपूर ने भी अपने डांस का तड़का लगाया था.