Daesh NewsDarshAd

'करिश्मा का करिश्मा' एक्ट्रेस ने अपने शहजादे संग रचाई शादी, पूरी तरह सुर्खियों में छाई

News Image

टीवी सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' की करिश्मा तो आपको याद ही होगी, जो अब लाइफस्टाइल ब्लॉगर से मशहूर हैं. जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं झनक शुक्ला की, जिन्होंने अपने शहजादे से शादी रचा ली है. उन्होंने स्वप्निल सूर्यवंशी से शादी कर ली है. बता दें कि, उन्होंने अपने रोका के बाद 7 जनवरी, 2023 को अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया था. 90 के दशक के हिट टेलीविजन शो 'करिश्मा का करिश्मा' में बाल कलाकार के रूप में अपने रोल के लिए मशहूर झनक शुक्ला मीडिया की चकाचौंध से दूर एक खुशहाल जीवन जी रही हैं. 

तो वहीं, अब इतने सालों के बाद, एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं क्योंकि उसने शादी कर ली है. दरअसल, झनक अपनी क्यूटनेस के लिए 90 के दशक के बच्चों के बीच काफी मशहूर थीं और उनका शो 'करिश्मा का करिश्मा' उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था. डिवा को 'कल हो ना हो' और हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी देखा गया था. तो वहीं, झनक ने अब लाइफ में एक नए फेज में कदम रखा है क्योंकि वह अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं.

वहीं, झनक के इस खास दिन पर अगर नजर डालें तो, झनक ने एक गहरे लाल रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें कढ़ाई थी, जिसके साथ एक सुनहरा बॉर्डर वाला घूंघट था. स्वप्निल आइवरी रंग की शेरवानी में अपनी दुल्हन के साथ पूरी तरह से जंच रहे थे. झनक ने गहरे रंग के बेस, काजल से अपने ग्लैमर को सिंपल रखा. उन्होंने अपने लुक को सोने के हार, स्टैक्ड चूड़ियों और मांग टीका, नथ से पूरा किया. वहीं, शादी की खबर के बाद वह एक बार फिर लाइमलाइट में आ गईं हैं और सुर्खियों में छा गईं हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image