Katihar : कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने बताया कि, 19 जुलाई को वह घर में अकेली थी, तभी गांव का एक युवक जबरन कमरे में घुस आया और दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर महिलाएं पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गया। वहीं परिजनों ने गांव के सरपंच से शिकायत की, जिन्होंने पंचायत बिठाई, लेकिन इंसाफ देने के बजाय डांटकर भगा दिया। जिसके बाद थक-हार कर पीड़िता थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है।