Katihar -लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर छठव्रतियों के बीच निःशुल्क गंगा जल का वितरण कटिहार नगर निगम द्वारा किया जा रहा है. इसकी शुरुआत महापौर उषा देवी अग्रवाल,उपमहापौर मंजूर खान,एमएलसी अशोक अग्रवाल ,नगर आयुक्त सहित अन्य निगम पार्षद की मौजूदगी में हुआ.
बताते चलें कि लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर गंगा स्नान का काफी महत्व है इसलिए छठव्रती गंगा स्नान के लिए मनिहारी ,बरारी और कुरसेला जाते है। अधिक भीड़ होने के कारण कई लोग नही जा पाते है ,वैसे लोगो के लिए निशुल्क गंगा जल उपलब्ध कराया जा रहा है ,इसके लिए एक टोल फ्री नंबर-18003451234 भी जारी किया है जहां लोग फोन कर के भी अपने घर तक गंगा जल मंगवा सकते है।
महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल भी छठव्रतियों ने इसका लाभ उठाया था और कॉल कर के माध्यम से लोगो के घरों तक गंगा जल पहुंचा भी था। वही उपमहापौर मंजूर खान ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि छठव्रतियों को निःशुल्क गंगा जल का लाभ दिया जा सके और छठवर्ती इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। आने वाले साल में हमारी कोशिश रहेगी कि हम गंगोत्री से लेकर लोगो को गंगा जल उपलब्ध करा सके।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट