Katihar : कटिहार जिले को नया कप्तान मिला है। एसपी शिखर चौधरी ने औपचारिक रूप से कटिहार के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है। वहीं पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए जिले के लोगों को विश्वास दिलाया कि, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस दौरान हाल के दिनों में मोहर्रम जुलूस के दौरान कटिहार में हुए तनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इस बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए ऐसे असामाजिक तत्व पर कार्रवाई सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी। सीमांचल के इलाके में फैला स्मैक के जाल के नियंत्रण को लेकर कटिहार में एक स्पेशल टीम बनाने की बात भी एसपी ने कहा है। आपको बता दें कि, एसपी वैभव शर्मा के ट्रांसफर के बाद कटिहार में आज शिखर चौधरी ने नए एसपी के रूप में पदभार संभाला है।