Join Us On WhatsApp

Katihar में 150 साल पुराने मंदिर से अष्टधातु की राम-जानकी-लक्ष्मण-हनुमान प्रतिमाएं चोरी...

Katihar mein 150 saal purane mandir se ashtadhatu ki Ram-Jan

Katihar : कटिहार के कोढ़ा नगर पंचायत के गेरावरी बस्ती स्थित 150 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर से बीती रात अष्टधातु की राम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाएं चोरी हो गईं। यह मंदिर सिंह परिवार द्वारा सात पीढ़ियों से सेवित रहा है। मंगलवार की सुबह मंदिर के सेवादार सुभाष सिंह ने जब द्वार खोला, तो ताला टूटा मिला और प्रतिमाएं गायब थीं। बताया जा रहा है कि, सोमवार की शाम आरती के दौरान प्रतिमाएं यथास्थान थीं।

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, इन प्रतिमाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रतिमाएं बरामद करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp