Daesh NewsDarshAd

5 लोगों की हत्या में फरार 2लाख के इनामी अपराधी को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Image

Katihar :- 2 लाख के इनामी को क्या अपराधी को गिरफ्तार करने में कटिहार पुलिस को सफलता मिली है. 2 दिसंम्बर 2022 को भावानीपुर दियरा से बकिया दियरा तक में मोहना ठाकुर गिरोह के द्वारा की गई गोलीबारी की घटना में पाँच व्यक्यिो कि हत्या हुई थी। जिस संदर्भ में बरारी थाना कांड सं0-403/22 दिनांक-08.12.22 विभिन्न धाराओं में  एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के कई आरोपी फरार थे, इसलिए कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में  एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था। उक्त छापामारी टीम के द्वारा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध दियरा में  निगरानी रख कर आसूचना संकलन करते हुए अन्य स्रोतों के आधार पर लागातार छापामारी कर मोहना ठाकुर और उन आरोपों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

कटिहार पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दियारा क्षेत्र में लगातार कटिहार पुलिस किसानों को निर्भिक होकर अपने फसल उगाने एवं फसल की कटाई शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए समय-समय पर इलाके में एरिया डॉमिनेशन करते आ रही है और यह अभियान लगातार उक्त दियरा इलाके में जारी रहेगी। इसके अतिरिक्त दियरा इलाके के सीमावर्ती जिले के पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर आसूचना संकलन करते हुए छापामारी की जाती रही है। इसी कड़ी में कटिहार जिला पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स का संयुक्त छापामारी में मोहना ठाकुर के गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया है. वह बरारी थाना के मोहनाचोंदपुर का रहने वाला है, जो दो लाख रूपया का ईनामी हैं।

 गिरफ्तार संजय मोहना ठाकुर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त है। इसके साथ ही संजय पर  कुल हत्या-03, आर्म्स एक्ट-10 के मामले दर्ज है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से ग्राम बकिया सुखाय से लेकर दियरा एवं मोहनाचोंदपुर तक के इलाके की विधि व्यवस्था पर बेहतर असर होगा.

  कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image