Daesh NewsDarshAd

50 लाख रंगदारी मांगने वाले अपराधी को कटिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार..

News Image

Katihar - 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधी के खिलाफ कटिहार पुलिस ने कार्रवाई की है. जिले के सालमारी थानान्तर्गत चावल की यूनिट चलाने वाले मालिक को शंकर यादव के द्वारा मोबाईल पर फोन करके 50 लाख के रंगदारी मांगी गई थी, और नहीं देने के बात पर जान से मार देने के धमकी दी गई थी । जिसे लेकर पीड़ित ने  सालमारी थाना में 18 दिसम्बर को मामला दर्ज किया कराया था.

मामले को गंभीरता से लेते हुए कटिहार एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया है।गठित के द्वारा  वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्त्रोतों के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर छापेमारी शुरू की गई, हर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.

 रंगदारी मांगने वाले अपराधकर्मी शंकर यादव छोगरिया गाँव में छिपे होने की सूचना मिली. गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुये शंकर यादव के घर को घेराबंदी करते हुये छापामारी किया गया तो देखे कि चार-पाँच व्यक्ति पुलिस बल को देख कर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड कर भाग रहे सभी व्यक्ति को पकड़ा गया। 

छापामारी दल के द्वारा भाग रहे व्यक्ति से बारी-बारी से नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. मुकेश कुमार सिंह  02. सोनेलाल सहनी 03. गुड्डू कुमार सिंह  04. राहुल कुमार सिंह पिता विरेन्द्र सिंह उर्फ विरेन  05. संतोष चौधरी उर्फ टाजन 06 चुन्ना कुमार 07. दिलखुश कुमार बताया। जिसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधी संतोष चौधरी उर्फ टारजन मुंगेर जिला का निवासी  है.के द्वारा मुख्य रूप से बताया गया कि वर्ष 2021 में शंकर यादव निर्मल भुवना को गोली मारकर हत्या कर दिये, जिस सिलसिले में शंकर यादव जेल गये थे। जेल से छूटने के बाद फिर से जमीन का रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिये। ये एवं इनके दोस्त शंकर यादव के कहे अनुसार व्यपारियों एवं दुकानदारों से वसुली का काम करते थे। शंकर यादव के द्वारा सालमारी बाजार के व्यवसाइयो को मोबाईल से फोन कर रंगदारी मांग करने के पश्चात् मोबाईल को स्वीच ऑफ कर लेता था और हमलोग जाकर रंगदारी का पैसा लाते थे, और डर से सभी लोग पैसा दे देता था।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image