Katihar :- लूट के आभूषण के साथ चार अपराधियों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिले की सेमापुर थाना की पुलिस ने की है.
इस संबंध में एसपी वैभव कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के ज्वेलरी व्यवसाई गुलजार अहमद से लूटे गए सोने चांदी के बैग को स्पेशल टीम द्वारा महज 48 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया और इस मामले में संलिप्त चार अपराधी को भी गिरफ्तार किया.
घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि स्वर्ण व्यवसाई गुलजार अहमद अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद कर सोने चांदी से भरे काले बैग को लेकर मोटरसाइकिल से कालिकापुर हाट से अपने घर जा रहा था इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा गुलजार अहमद से मारपीट कर बंदूक की नोक पर लूटकांड को अंजाम दिया गया ,जिसके बाद कटिहार पुलिस कप्तान द्वारा गठित एक स्पेशल टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और जगह जगह छापेमारी कर इस मामले में संलिप्त चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया ,गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,पचास ग्राम सोना ,लगभग चार किलो चांदी ,चार मोबाइल,और नगद 940 रुपए बरामद किए गए,गिरफ्तार सभी अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट