Katihar - डकैती करने वाले हीरो के खिलाफ कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, हथियार का मैच कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार जिला के सेमापुर ओ०पी० अन्तर्गत ननबैंकिग कम्पनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर डकैती करने वाले गिरोह के एक अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। 20 नवम्बर 2024 को संध्या 06:50 बजे दो मोरसाईकिल पर सवार कुछ अपराधकर्मियों द्वारा आई आई एफ एल समस्ता ननबैकिंग कम्पनी के कर्मचारी सूरज कुमार को हथियार का भय दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देकर क्षेत्र से कम्पनी के ग्राहकों से वसुले गये कुल पैसठ हजार एक सौ उन्हतर रूपया एवं रशीद, फिंगर प्रींट मशीन लूट लिये जाने के आरोप में बरारी सेमापुर थाना में मामला दर्ज किया गया था.
डीएसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-2 के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन, घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामानों के बरामदगी हेतु एक टीम गठित किया गया। तकनिकी एवं वैज्ञानिक तरीके तथा आसूचना तंत्र के आधार पर अनुसंधान करते हुए गठित टीम द्वारा इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा इस कांड के साथ-साथ अन्य घटनाओं को भी अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट