Join Us On WhatsApp

कटिहार के कोढ़ा गैंग पर कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देश भर में चोरी, छिंतई, लूट के लिए बदनाम...

Katihar police took a big action against the Kodha gang of K

Kaihar News : कटिहार पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। कोढ़ा प्रखंड के जुराबगंज से कुख्यात कोढ़ा गैंग के 31 सदस्यों को हिरासत में लिया है। वहीं सभी अपराधियों की छानबीन के बाद, 14 लोगों को निर्दोष पाते हुए छोड़ दिया गया, जबकि 17 अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इन 17 लोगों का आपराधिक इतिहास न केवल बिहार के कई जिलों, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी दर्ज पाया गया है।

कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, यह गिरफ्तारी कटिहार जिले की छवि सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जुराबगंज में सक्रिय यह गैंग बाइक छिनतई, लूटपाट, और अन्य अपराधों में लगातार लिप्त था। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से लूटी गई हाइक, चेन और अन्य कीमती सामान बरामद किया है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp