Katihar :- सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर लड़कियों से गंदी बात करने वाले युवक के खिलाफ कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
इस सम्बन्ध में साइबर डीएसपी वसीम फिरोज में बताया कि अमर कुमार शाह नाम के युवक ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराते हुए शिकायत की थी कि कोई फेक अकाउंट बनाकर उसके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से लड़कियों के साथ गंदी बातें कर रहा था और उस युवक को बदनाम किया जा रहा था.
शिकायत के बाद पुलिस में छानबीन की जिसके बाद साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक बलिया ब्लॉक थाना क्षेत्र का बताया जाता है. उसने 5 से 6 अकाउंट फेक बनाकर रखा था और उस अकाउंट से लड़कियों के साथ प्राइवेट फोटो शेयर किया करता था जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उस युवक को बेल बांड पर छोड़ा गया है मगर पुलिस अभी भी उनके मोबाइल जप्त कर लिया है और अनुसंधान जारी है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट