Daesh NewsDarshAd

900 ग्राम सोना और 77 किलो चांदी चोरी मामले में कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Katihar :- 77 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने की चोरी के मामले में कटिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, और कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया  है.

 बताते चलें कि कटिहार के बारसोई थाना क्षेत्र में जैन मंदिर रोड निवासी अमित कुमार जैन के घर में 3 अप्रैल की रात छत का सरिया काटकर घर से  900 ग्राम सोना और 77 किलोग्राम चांदी की चोरी की गई थी। इस चोरी की घटना के सूचना मिलने के बाद जिले के 

एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।पुलिस की विशेष टीम ने  गुप्त सूचना के आधार पर रास चौक से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनकी निशानदेही पर अन्य 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और चोरी का पूरा सामान—कुल 77 किलोग्राम चांदी, 900 ग्राम सोना, सात मोबाइल और एक अपाची बाइक बरामद किया गया.पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहले भी आबादपुर और बारसोई में चोरी कर चुके हैं और चोरी का माल वैभव अनिल पटेल और अमित जैन की दुकान में बेचते या गिरवी रखते थे। गिरफ्तार दुकानदार के पास से 4.2 किलो चांदी और बरामद की गई।एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और पूरे गिरोह की जांच की जा रही है।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image