Daesh NewsDarshAd

कटिहार के सीनियर डिप्टी कलेक्टर अनिमेष कुमार सस्पेंड, जानें वजह..

News Image

Patna :- बिना अनुमति लंबे समय तक कार्यालय से अनुपस्थित रहने वाले बिहार के एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. कटिहार में तैनात वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कटिहार के वरीय उप समाहर्ता अनिमेष कुमार ने अप्रैल 2023 में कुछ दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन दिया था, जिसे विभाग ने स्वीकृत कर दिया था. छुट्टी खत्म होने के बाद उन्होंने मेल के जरिए एक महीने की अतिरिक्त छुट्टी लेने की जानकारी विभाग को दी, पर विभाग ने इस आवेदन को स्वीकार नहीं किया और काम पर लौटने को कहा, लेकिन अनिमेष कुमार ना तो अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे और ना ही किसी तरह की सूचना विभाग को दी. इसको लेकर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई थी, पर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, जिस वजह से सामान्य प्रशासन विभाग ने सस्पेंड कर दिया है.

 निलंबन के और बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत सरकार की तरफ से उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image