कैबिनेट का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही अपर मुख्य सचिव कैबिनेट के सिद्धार्थ का माइक का वॉल्यूम काफी ज्यादा हो गया
उसके बाद लगातार कहने के बाद भी ऑपरेटर ठीक नहीं कर पाया अपर मुख्य सचिव ने लगातार कहां की माइक को ठीक कीजिए जब माइक ठीक नहीं हुआ था प्रमुख सचिव खुद पहुंचे माइक्रो ऑपरेटर के पास और वहां जाकर उन्होंने माइक का वॉल्यूम और गेन को कम किया
कैबिनेट के ब्रीफिंग के दौरान इस तरह की यह पहली घटना घटी है जो अपने आप में चर्चा का विषय हो गया
प्रमुख सचिव सिद्धार्थ निगम यह भी कहा कि क्या जो मेक ऑपरेटर है उसे मैं ठीक करने भी नहीं आता है वह है क्यों.