Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान

News Image

देश के दोनों सदनों से पारित वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर की तमाम विपक्षी पार्टियों, बीजेपी के साथ सहयोगी पार्टी पार्टियों पर हमलावर है। खास कर जेडीयू, टीडीपी के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (R), निशाने पर हैं। इस बीच सदन से पास बिल के बाद दिल्ली से पटना पहुंचे चिराग पासवान में विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से जब-जब मोदी सरकार कोई कानून लेकर आई है विपक्षी दलों के तरफ से हाय तौबा खूब मचाया जाता रहा है। लेकिन सरकार ने जो भी बल सदन में लाया है मंजूर कराया है उसे बिल के माध्यम से देश के सभी लोगों को फायदा हुआ है। लेकिन विपक्ष हमेशा नॉरेटिव सेट में लगा रहता है। विपक्ष जनता के बीच जाकर ब्रह्म फैलता है झूठ बोलता है। चिराग पासवान ने कहा की याद करिए जब CAA कानून आया था उसे वक्त भी विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय को लोगों को भड़काने में लगा हुआ था लेकिन कानून के बारे में सभी लोग समझ गए जान गए विपक्ष का फिर दल वहां नहीं गला। चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 11 सालों से केंद्र में एनडीए की सरकार है इन 11 सालों में मुसलमान के साथ कोई अनर्थ नहीं हुआ बल्कि मुस्लिम समुदाय की गरीब लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई उनके बीच पहुंचाया गया।

चिराग पासवान ने कहा कि बिल को लेकर हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को लेकर जो लोग की नाराजगी है उनकी नाराजगी हमारे सर आंखों पर है। उनकी नाराजगी से हमें कोई दिक्कत नहीं है। उनकी नाराजगी हमारे पिता से भी रही जब 2014 में हमारे पिता ने यूपीए का साथ छोड़कर एनडीए का साथ दिया था। हमारे पिता रामविलास पासवान में मुस्लिम समुदाय को बिहार का मुख्यमंत्री बने के लिए 2005 में मांग की थी उसे वक्त पूरी पार्टी हास्य पर चली गई थी फिर भी हम उनके साथ खड़ा रहे। मेरे अन्दर उन्हीं का खून है। उन्हीं का सोच लेकर हम आगे बढ़ते हैं। उनकी नाराजगी को भी हम दूर करेंगे। 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image