केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही है और देश कहां से कहां चला गया इन लोगों को पता नहीं चलेगा
कई राज्यों में nrc भी लाने की जरूरतहै .... बिहार को लेकर गिरिराज ने कहा कि जहां जरूरत है वहां जरूरत है
गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है .... उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी हिंदू के मसले पर कुछ नहीं बोलते आप मुसलमान का वोट लेकर हिंदुओं को बताकर तो चुनाव जीत जाओगे
टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली पार्टी कभी महिलाओं का सम्मान नहीं करेगी
खड़गे से राहुल गांधी परेशान है और चुप हैं और मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन लोगों से कहा है कि खटखट मत करो फटाफट करो और इन लोगों की हेकड़ी बंद हो गई है हिमाचल में पैसे नहीं है और कर्नाटक में वेतन देने के लिए भी पैसे नहीं है
डी राजा के द्वारा ये कहने की ucc और एक देश एक कानून ही बीजेपी के लिए रह गया है
ucc और एक देश एक कानून
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा देश मे फॉरेन एक्सचेंज और एक्सपोर्ट कितना बढ़ गया है ये लोगो को नही पता है।
नरेंद्र मोदी की नीतियों से भारत दुनिया मे सबसे तेजी से विकसित होने वाला राष्ट्र बन गया है
इसलिये एक देश एक कानून,ucc और nrc की जरूरत है बहुत राज्यों मे