Join Us On WhatsApp

केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान

Kendiry mntri laln singh ka bda byan

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान 


तेजस्वी यादव के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बेचने का काम करते हैं इस पर ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को आप लोग क्यों गंभीरता से आप लोग लेते हैं तेजस्वी यादव के किसी बात को गंभीरता से नहीं लीजिए कितना दिन पहले हम लोगों के साथ थे कितना गुणगान करते थे अब जब गए हैं उनका बस काम है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है बिहार की जनता सब समझ रही है तेजस्वी यादव माता-पिता ने 15 साल बिहार का क्या दुर्दशा करके रखा है और आज भी उनके मन में यही कल्पना है इसीलिए तेजस्वी यादव के बातों को गंभीरता से नहीं लेनी चाहिए 


ओसामा साहब आज राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम रहे हैं इस पर ललन सिंह ने कहा अच्छी बात है यह उनका दर्शाता है कि क्या कर रहे हैं वह किसको किसको ला रहे हैं दोस्त हमको दे रहे हैं और काम वही कर रहे हैं 


बीजेपी के नेताओं के पर लाल यादव ने कहा था पाखंडी इस पर ललन सिंह ने कहा कि लाल यादव से बड़ा कोई पाखंडी इस देश में नहीं है उनसे बड़ा पाखंडी कोई नहीं है देश में इतना लंबा समय तक बिहार में राज किया भ्रष्टाचार का इतिहास कायम किया भ्रष्टाचार में सजा हुआ यह साबित हुआ कि भ्रष्टाचार किया फिर भी उसके बाद वह बोल रहे हैं तो क्या किया जाए 


तेजस्वी यादव के द्वारा जदयू का नामकरण करने पर ललन सिंह ने कहा उनको गंभीरता से  लेने की कोई आवश्यकता नहीं है वह नामांकरण करेंगे जदयू बना है संघर्ष से तेजस्वी सी से पिता के विरासत से 


बिहार विधानसभा के चार सीट पर उपचुनाव होने हैं इस पर ललन सिंह ने कहा सब के सब सेट हम लोग जीतेंगे 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp