Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान

Kendiry mntri laln singh ka bda byan



आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल 51000 नियुक्ति पत्र लोगों को बांटा गया सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र जारी किया है और बिहार में 217 लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई है प्रधानमंत्री जी के भाषण को आपने सुना रोजगार के दृष्टिकोण से अलग-अलग क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी ने चर्चा की रोजगार सिर्फ नौकरी नहीं होता रोजगार के अवसर मिले और जो स्टार्टअप के माध्यम से एमएससीएम के माध्यम से और जो इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से जो रोजगार का अवसर पैदा हो करोड़ ऑन लोगों के लिए रोजगार अवसर मिल रहे हैं हम समझते हैं कि यह युवा शक्ति है उसमें नई ऊर्जा प्रदान करेगा युवा शक्ति इस देश के प्रति आत्मनिर्भर बनाने में काफी योगदान होगा हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री का काम डबल है तो इसलिए कुछ लोग बोलने का काम करते है कुछ लोग करने का काम करते हैं प्रधानमंत्री जी ने और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार सृजन के दिशा में काम कर रहे हैं बिहार में डबल इंजन की सरकार है बिहार में 200000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दी गई पुलिस सेवा में नियुक्ति पत्र दी गई भारत सरकार ने अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार अवसर प्रदान की है तो यह करने की बात है कुछ लोग बोलते रहते हैं वह याद नहीं करते हैं उनके माता-पिता 15 साल बिहार में शासन किया कि एक बार बताएं माता-पिता के शासनकाल के दौरान कितने नौजवानों को बिहार में रोजगार मिला वह बोलने के लायक नहीं है और अभी मुख्यमंत्री के जी मुख्यमंत्री के नेता में थे तो वह बोलने के काबिल नहीं है आप माता-पिता जैसे जाकर पूछिए कि बिहार में 15 साल के शासन में उन्होंने रोजगार नौकरियां दिया नीतीश कुमार ने जो 20 साल में रोजगार नौकरियां दिया उसका भी नौकरी आपके पास है और आने वाले समय में 12 लाख और नियुक्ति करने का लक्ष्य है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp