Daesh NewsDarshAd

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान

News Image

 केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला कर दिया है कहा तेजस्वी यादव ख्वाब देखते रहे मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं है उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को पता नहीं अपराध क्या होता है आंकड़ा जारी करने से कुछ नहीं होता है तेजस्वी यादव जी आप   अपने पिता के समय कभी याद कर लीजिए. आपका समय में क्या होता था अपहरण का पैसा वसूल कहां जाता था यह भी थोड़ा याद कर लीजिए आप सपना देख लीजिए मुख्यमंत्री का कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आप मुख्यमंत्री नहीं बनियेगा तेजस्वी यादव को ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए अनुभव की कमी है ज्ञान ले लीजिए.

 दिल्ली के मुख्यमंत्री महिला बनने पर कांग्रेस की आपत्ति पर उन्होंने कहा कांग्रेस को कोई भी आपत्ति हो सकती है कांग्रेस को लगता है उनके परिवार की महिला ही शासन कर सकती है आम महिला शासन नहीं कर सकती

 राहुल गांधी के द्वारा मायावती को इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर बीजेपी को फायदा होने पर कहा कि वह जाने और राहुल जाने और मायावती जान वही जवाब देगी 

 तेजस्वी यादव के द्वारा प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा के जाने पर कहा कि तेजस्वी यादव उनके माता- पिता कोई काम नहीं किया उनको पता नहीं प्रगति क्या होता है प्रगति यात्रा क्या होता है नीतीश कुमार हर जिले में जाकर प्रगति का काम कर रहे हैं जो काम बाकी है उसे पूरा कर रहे हैं

 पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह के द्वारा अपने ही पार्टी के बड़े नेताओं पर चुनाव  हरवाने के बयान पर उन्होंने कहा यह उनकी पार्टी का मामला है वह जाने 

 पत्रकारों के द्वारा यह पूछे जाने पर की तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पत्रकार जी आप भी रात में सपना देख लीजिए और रात में सपना देखने में ही पूरे देश प्रशासन कर लीजिए सुबह उठेगा तो आप कहां रहेगा आपको पता है उन्होंने कहा सपना देखना बुरी बात नहीं है तो तेजस्वी यादव को सपना देखने दीजिए

Darsh-ad

Scan and join

Description of image