नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है की पूरी की पूरी बिहार सरकार अमित शाह चला रहे हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा हमला किया है और कहा है कि उनके बोलने से कुछ होने वाला नहीं है सरकार पूरी तरह से नीतीश कुमार के नीतीश में चल रही है और सुशासन के नेतृत्व में चल रह है
एनडीए के एकजुटता पर नीतीश कुमार के नाराजगी पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल गलत बात है नीतीश कुमार के नेतृत्व मे मजबूती सरकार चल रही है.
आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने और विपक्ष के सवाल उठाए जाने पर कहा कि बिल्कुल बहुत अच्छे व्यक्ति हैं वह सभी लोगों का सम्मान करते हैं और इससे बिहार में और विकास होगा पहले भी जो रराज्यपाल थी वह भी अच्छे थे
तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर कहा कि यह लोग क्या बात करेंगे इन लोगों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है जब इनके सरकार थी तो राज में अपहरण उद्योग चलता था जमीन की सरकार से तो विधि व्यवस्था खत्म हो गई थी अब उनके बोलने से कोई फायदा होने वाला नहीं है
अंबेडकर के अपमान मामले पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कहा कि इस सदी में अगर किसी ने अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान किया था वह कांग्रेस ने किया और अगर किसी ने सम्मान किया तो हमारी सरकार और देश के प्रधानमंत्री ने किया