Join Us On WhatsApp

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की मिली धमकी, 24 घंटे बाद भी पुलिस की हाथ खाली...

लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ( LJPR-R) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिराज इदरीसी नाम के व्यक्ति द्वारा Social Media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ( Instagram) के माध्यम से बम से उड़ाने और जान मारने की धमकी दी गई है।

Kendriya Mantri Chirag Paswan ko 20 July tak bomb se udane k
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी- फोटो : Google Image

Patna : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP-R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। यह धमकी इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध अपराधी द्वारा दी गई, जिसमें 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की बात कही है। हालांकि, धमकी के बाद पार्टी के नेता ने अपराधी पर FIR दर्ज कराई है। पार्टी ने इस गंभीर मामले को लेकर तुरंत साइबर क्राइम थाना, पटना में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट खुद साइबर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था और दलित नेतृत्व पर सीधा हमला है।


उन्होंने ये भी कहा कि, जिस तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल राजनीतिक नेताओं को डराने और धमकाने के लिए किया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। यह बिहार ही नहीं बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। फिलहाल, पुलिस और साइबर क्राइम विशेषज्ञ धमकी देने वाले अकाउंट की पहचान करने में जुटी हुई है। प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp