Daesh NewsDarshAd

50 हजार के इनामी अपराधी को खगड़िया पुलिस ने अररिया से किया गिरफ्तार

News Image

Desk- 50 हजार के इनामी समेत 3 अपराधी को खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 बताते चलें कि पिछले दिनों मानसी अंतर्गत धर्मचक निवासी अशोक पोद्दार एवं उनके पुत्र अंकित कुमार को गोली मारी गई थी, जिसमे अंकित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अशोक पोद्दार का पटना के मेदान्ता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। अर्जुन यादव पर गोली मारने का आरोप लगा था. घायल  अशोक पोद्दार के बयान के बाद  पुलिस ने अर्जुन यादव की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था, पर अर्जुन यादव फरार हो गया था. अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के लिए खगड़िया कैसे पीने सीट का गठन किया था और 50 हजार का इनाम घोषित किया था.अर्जुन यादव का घर मॉनसी थाना अंतर्गत राजाजन है, पर वह घर से लगातार फरार आ रहा था.

 SIT ने अररिया जिला के जोगबनी से अर्जुन यादव को उसके तीन सहयोगियों सहित एक चार पहिया वाहन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऐसी आशंका है कि अर्जुन यादव नेपाल भागने की तैयारी कर रहा था. अर्जुन यादव के साथ अजीत यादव,धर्मवीर यादव और कृष्ण नंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image