Daesh NewsDarshAd

नए साल के जश्न के बीच नालंदा में खाजा मिठाई दुकानदार की हत्या..

News Image

Nalanda - नए साल के जश्न के बीच नालंदा में खाजा मिठाई दुकानदार की हत्या कर दी गई है.तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र केला बिगहा गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास हत्या की घटना हुई है.

 मृतक रंजीत कुमार तेल्हाड़ा बाज़ार में खाजा मिठाई की दुकान चलाता था.वह जहानाबाद जिला के ओकरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव का निवासी था. मृतक रंजीत दुकान बंद कर बाइक से जहानाबाद के लिए निकल ही रहा था कि पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. 

घटना की सूचना पाकर एसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए और शव को कब्ज़े में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक को गोली लगने की सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की पुलिस ने एकंगरसराय PHC में इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है.

 घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि गोतिया के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके लिए मृतक का बड़े भाई को आरोपित कर केस का आवेदन दिया है. घटना का कारण भूमि विवाद बताया गया है. पूर्व में भी भाई ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था. 

वहीं घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि सगे भाई  के खिलाफ पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद प्रतीत होता है. पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर, पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए ले गई.

रिपोर्टर - मो. महमूद आलम

Darsh-ad

Scan and join

Description of image