Patna :- खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन आज हो गया, पहली बार बिहार में हो रहे इस आयोजन का उद्घाटन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुआ जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशाल जलाकर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता समेत राज्य के कई मंत्री जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में खिलाड़ी और आम लोग शामिल हुए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मसाला जलाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस गेम का शुभारंभ किया और अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया जिसमें बिहार के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की. उद्घाटन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान बिहार के अलग-अलग शहरों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में पहचान बना रहा है यह खेल संस्कृति जितनी बढ़ेगी, भारत की सॉफ्ट पावर उतनी ही बढ़ेगी.
बताते चलें कि आज से शुरू हुआ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 15 मई तक चलेगा. इसमें राजधानी पटना समेत बिहार के भागलपुर गया बेगूसराय और राजगीर में अलग-अलग इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 8500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुल 28 खेलों में 2435 पदक के लिए ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इन खिलाड़ियों के ठहरने के लिए पटना के VIP होटल की बुकिंग की गई है.
बताते चलें कि पटना में एथलेटिक्स रग्बी वालीबाल बास्केटबाल रेसलिंग जूडो बॉक्सिंग टेनिस साइकलिंग और सेपकटाकरा का आयोजन किया जा रहा है जबकि दिल्ली में साइकलिंग और जिमनास्टिक, बिहार के बेगूसराय में फुटबॉल भागलपुर में आर्चरी और बैडमिंटन, गया में मलखंब कलारीपयटटू,योगासन, गटका,खो खो, थागटा और स्विमिंग का आयोजन हो रहा है, तो राजगीर में फेसिंग हॉकी वेटलिफ्टिंग कबड्डी और टेबल टेनिस का आयोजन हो रहा है. इन सभी आयोजन स्थलों पर बेहतर तैयारी की गई है और खिलाड़ियों के स्वागत के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इतने बड़े पैमाने पर पहली बार बिहार में हो रहे आयोजन से खिलाड़ी के साथ-साथ आम लोग की उत्साहित हैं.