Join Us On WhatsApp

खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी ने ली RJD की सदस्यता, कौन लड़ेंगे चुनाव के जवाब में कहा...

लंबे समय से खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा तेज है. बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए खेसारी लाल ने कहा था कि पत्नी को मना रहे हैं और आज दोनों ने पार्टी की सदस्यता ली...

Khesari Lal Yadav and his wife took membership of RJD
खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी ने ली RJD की सदस्यता, कौन लड़ेंगे चुनाव के जवाब में कहा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के राजद की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों पर अब विराम लग गया है। अब यह साफ हो गया कि खेसारी लाल यादव खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि उनकी पत्नी चंदा देवी राजद की टिकट पर मैदान में उतरेंगी। इस बात की जानकारी तेजस्वी यादव और खेसारी लाल यादव ने खुद फेसबुक लाइव में आकर दी। फेसबुक लाइव के दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। 

मैं हमेशा कहता रहा हूँ कि हमारी सरकार बनने पर हम बिहार के हर घर में सरकारी नौकरी देंगे। इसके लिए हम सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर कानून बनायेंगे और अगले 20 महीनों में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं हमेशा ही कहता आया हूँ कि हम नए युग हैं, हमारी सोच नई है। तेजस्वी जो कहता है वह हर हाल में करता है और जो अभी कह रहे हैं वह भी हर हाल में करेंगे।

यह भी पढ़ें    -   मुकेश सहनी की डूबेगी नाव या होगा बेरा पार? दो बार टाला प्रेस कांफ्रेंस अब तक नहीं बनी है सीट शेयरिंग पर बात....

वहीं भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि मुझे हमेशा ही इस परिवार का प्यार मिलता रहा है। मैं जब भी पटना आता हूँ तो चाचा जी से मिल कर आशीर्वाद लेता हूँ। बिहार में जो कुछ भी हो रहा है उसमें एक बार बदलाव होना जरुरी है इसलिए हम बिहार की जनता से अपील करता हूँ कि एक बार तेजस्वी भैया को मौका जरुर दें। उन्होंने कहा कि मैं तो अपनी पत्नी के साथ हर वर्ष छठ और दिवाली मनाता हूँ लेकिन मैं चाहता हूँ कि बिहार कि हर महिलाऐं अपने पति के साथ हर दिन रहे और हर पर्व साथ में मनाएं।

बिहार में जब उद्योग लगेंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा तो जैसे अभी हम दिल्ली मुंबई जा कर काम करते हैं वैसे काम यहां ही मिलने लगेगा तो बिहार के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान खेसारी लाल यादव ने चुनाव खुद लड़ेंगे या उनकी पत्नी के सवाल के जवाब में कहा कि हम दोनों में से कोई लड़ें, बात एक ही है। यह हमारी अर्धांगिनी हैं तो कोई भी चुनाव लड़े बात एक ही है।

यह भी पढ़ें    -   BJP ने जारी किया स्टार प्रचारकों की सूची, 5 CM के साथ 4 भोजपुरी स्टार भी करेंगे चुनाव प्रचार...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp