Join Us On WhatsApp

खेसारी का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा बवाल, रशियन के साथ डांस करते दिखे

Khesari's new song is creating a stir on YouTube, seen danci

भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने नए गाने को लेकर कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब तक खेसारी लाल के कई गाने सामने आए, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और सराहा भी है. ऐसे में उन्होंने एक और गाना फैंस के लिए लाया है, जिसने यूट्यूब पर बवाल ही मचा दिया है और फैंस को गाना काफी पसंद भी आ रहा है. दरअसल, खेसारी लाल यादव का ये गाना खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का नाम रशियन आएगी है. इस गाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल रशियन के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, रशियन आएगी गाने को खेसारी लाल के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. गाने में खेसारी के साथ प्राची सिंह डांस करती हुईं नजर आईं हैं. गाने को किसी पब में शूट किया गया है जहां पर प्राची और खेसारी ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, रशियन आएगी गाने की बात करें तो इसे रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं और तीन दिनों में इसे 1.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 31 दिसंबर को रिलीज हुआ ये गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में है. कई फैंस इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि, गाने को लेकर एक यूजर ने लिखा कि, कमेंट रुकना नहीं चाहिए भाईलोग खेसारी लाल यादव, फैंस पावर देखो. दूसरे यूजर ने लिखा कि,किसी ने मुझसे कहा कि पवन सिंह सुर के बादशाह है तो किसी ने नीलकमल सिंह को लेकिन जब हमने भोजपुरी इंडस्ट्री छान मारा तो पता चला khesari भईया के कोई टक्कर में ही नहीं है. इधर, वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव के बीते कुछ दिनों में कई गाने आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने फैंस को गानों की जानकारी देते रहते हैं. खेसारी के गानों को उनके फैंस बहुत पसंद भी करते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp