पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। एक तरफ पवन सिंह ने भाजपा में वापसी की तो दूसरी तरफ भोजपुरी एक्टर रितेश पांडेय जन सुराज की टिकट पर करगहर से उम्मीदवार बने हैं। इसके साथ ही अब राजद के टिकट पर खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने का मामला अब साफ हो गया है। खेसारी लाल यादव अब राजद की टिकट पर छपरा से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बीते दिनों खेसारी लाल के चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने खुद ही कहा था कि वे अपने काम पर ही ध्यान देना चाहते हैं इसलिए उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मना रहा हूँ लेकिन वह मान नहीं रही है। अगर मान जाती है तो ठीक नहीं तो फिर हम तेजस्वी यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
यह भी पढ़ें - विधानसभा चुनाव में जीत नहीं मिली तो इस्तीफा ले लेंगे शिशिर कुमार, मेयर पुत्र ने दाखिल किया नामांकन...
अब खबर आ रही है कि खेसारी लाल यादव खुद छपरा से चुनाव के मैदान में उतरेंगे और लालू की लालटेन कि रौशनी बढ़ाएंगे। बता दें कि खेसारी लाल यादव परिवार के काफी करीब माने जाते हैं और पटना आने के बाद उनके आवास पर जा कर मुलाकात जरुर करते हैं। हालांकि छपरा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करना खेसारी के लिए आसान नहीं होगा बल्कि वहां मुकाबला त्रिकोणीय होगा क्योंकि एक तरफ भाजपा की टिकट पर छोटी कुमार मैदान में हैं तो दूसरी तरफ छपरा की मेयर राखी गुप्ता निर्दलीय। दोनों ही महिला उम्मीदवार छपरा की राजनीति में पहले से सक्रिय हैं। राखी गुप्ता वर्तमान में मेयर हैं तो दूसरी तरफ छोटी कुमारी भी जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - बेगूसराय में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता, नामांकन के लिए पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज...