Daesh NewsDarshAd

दिल्ली में खो-खो विश्व कप की शानदार शुरूआत, भारत ने नेपाल के खिलाफ खेली दमदार पारी

News Image

खो-खो विश्व कप 2025 की शुरूआत दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में बेहद शानदार तरीके से हुई. पहला मैच भारत और नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों ने दमदार पारी खेली. बता दें कि, भारत ने नेपाल को 42-37 से हराकर खो-खो विश्व कप 2025 में शानदार शुरुआत की. कप्तान और टीम वजीर प्रतीक वाइकर की अगुआई में भारत के प्रदर्शन ने रंगारंग उद्घाटन समारोह से भरपूर खो खो के शानदार दिन का समापन किया, जिससे टीम को चमचमाती ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा जारी रखने के लिए एक बेहतरीन मंच मिला.

मैच की बात करें तो, भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए मैच के पहले ही टर्न में नेपाल के पहले तीन डिफेंडरों को 60 सेकंड में ही ढेर कर दिया. इधर, प्रतीक वाइकर और रामजी कश्यप की शानदार फ्लाइंग जंप की बदौलत भारत ने टर्न 1 में तीन मिनट शेष रहते 14 अंकों की विशाल बढ़त हासिल कर ली, जिसमें उन्होंने नेपाल के दो डिफेंडरों को आउट कर दिया. वहीं, 'वजीर' के रूप में प्रतीक वाइकर की जगह लेने वाले सचिन भार्गो ने रात की सबसे बेहतरीन मूवमेंट दिखाई. उन्होंने शानदार स्काईडाइव करके ब्रेक के समय स्कोर को 24 टच पॉइंट तक पहुंचाया, जिससे नेपाल की टीम 'ड्रीम रन' हासिल नहीं कर पाई. ड्रीम रन में डिफेंडर मैट से बाहर निकले बिना तीन मिनट तक टिके रहते हैं, जिसके बाद डिफेंडिंग टीम को हर 30 सेकंड में एक पॉइंट मिलता है.

वहीं, दूसरी तरफ नेपाल को टर्न 2 में छह पॉइंट हासिल करने के लिए लगभग दो मिनट लगे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की. भारतीय डिफेंडर ड्रीम रन हासिल करने से रोक दिए गए, जिससे नेपाल को अपने टर्न के दौरान 20 पॉइंट हासिल करने का मौका मिल गया. नेपाल के ऑलराउंडर जोगेंद्र राणा मुख्य आक्रामक खिलाड़ी बनकर उभरे, उन्होंने दो डाइव सहित चार पॉइंट हासिल किए, जिससे उनकी टीम मुकाबले में पूरी तरह बनी रही. झलक बीके ने टर्न 4 में नेपाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने एक बार फिर अंतर को पांच पॉइंट तक कम कर दिया. हालांकि, यह देर से मिली बढ़त टीम इंडिया को प्रभावशाली जीत हासिल करने से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थी और इसी के साथ मेजबान देश को खो-खो विश्व कप 2025 के लिए एक धमाकेदार शुरुआत मिली.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image