Daesh NewsDarshAd

देश में पहली बार खो खो वर्ल्ड कप का आयोजन, खेल मंत्रालय से मिला सपोर्ट

News Image

'खो खो' से जुड़े खिलाड़ियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है. पहली बार वैश्विक स्तर पर 'खो खो' का आयोजन किया जाने वाला है. बता दें कि, अब तक इस खेल का कोई बड़ा टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ है. भारत में पहली बार खो खो वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. ऐसे में यह फैसला खिलाड़ियों को उत्साहित करने वाला है. तारीख की बात करें तो, 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खो खो वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दुनिया के कई देश हिस्सा लेंगे. महिला और पुरुष दोनों वर्गों में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. 

बता दें कि, खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया इसका आयोजन भारतीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के सपोर्ट से कर रहा है. भारत चाहता है कि इस देसी खेल 'खो खो' को वैश्विक मंच पर लाया जाए. महाभारत कालीन के इस खेल को आज दुनिया के पटल पर लाने की जोरदार कोशिश की जा रही है. इस विश्व कप से भविष्य में ओलिंपिक और एशियाई खेलों में खो खो खेल के प्रवेश का रास्ता प्रशश्त हो सकता है. इस सदियों पुराने रोमांचक खेल का वर्णन आपको भारतीय पौराणिक कथाओं में भी मिल जाएगा. हालांकि, खो खो के आधुनिक स्वरूप की शुरुआत महाराष्ट्र में हुई थी, जो कि आज दुनिया के सभी महाद्वीपों तक पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक, इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, जर्मनी, हॉलैंड और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित छह महाद्वीपों के 24 देश भाग लेंगे, जिनमें 16 पुरुष और 16 महिला टीमें शामिल होंगी. इसके अलावा कुछ देश अपने ऑब्जर्वेशन डेलिगेट भेजेंगे. भारत और पाकिस्तान के अलावा एशिया के कई देश इस विश्व कप में हिस्सा लेने वाले हैं. भारत के कई खिलाड़ी खो खो के खेल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और अब तक कुल 15 खो खो खिलाडियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. 2023 में महिला खो खो टीम की कप्तान नसरीन शेख को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image