खो-खो वर्ल्ड कप का पहली बार देश में आयोजन किया जा रहा है. कहीं ना कहीं ये आयोजन इस खेल के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. अब इस विश्व कप को लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाले इसके उद्घाटन संस्करण के शेड्यूल की घोषणा भी हो गई है. वहीं, पहले मुकाबले की बात करें तो, भारत और नेपाल के बीच पहला मुकाबला होगा. बता दें कि, विश्व भर से कुल 39 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा महिला और पुरुष वर्ग में देखने को मिलेगी.
बता दें कि, यह आयोजन खो-खो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल के रूप में बढ़ावा देने में एक प्रमुख मील का पत्थर है. इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में रोमांचक मैच होंगे, जो सभी प्रशंसकों के लिए ऐक्शन से भरपूर दिन सुनिश्चित करेंगे. खो-खो विश्व कप 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 13 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगी. इसके बाद पहले सत्र का पहला मैच मेजबान भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा. इसके अलावे यह भी जानकारी दे दें कि, खो खो विश्व कप ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगी.
इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैचों का लुत्फ उठाया जा सकेगा. डिज्नी + हॉटस्टार पर खो खो वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी. खबर के मुताबिक, पूरे शेड्यूल पर नजर डालें तो, पुरुषों के मैचों का आगाज भारत और नेपाल के बीच होने पहले मैच के साथ भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे होगा. लीग चरण का समापन 16 जनवरी को होगा, उसके बाद 17 जनवरी से नॉकआउट मैच शुरू होंगे. मेंस कैटेगरी में कुल 20 टीमें हैं, जिनको चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से दो टीमें क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी और फिर सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच का आयोजन होगा.