Join Us On WhatsApp

खूबसूरत Model क्रिकेटर Shreyas Iyer को माना पति : कहा- मेरे बच्चे के पिता है अय्यर, दिल की बात बताई...

Khoobsurat model ne cricketer Shreyas Iyer ko maana pati : k

Desk : क्रिकेटर श्रेयस अय्यर आजकल भारतीय क्रिकेट में तेजी से छा रहे हैं। इन दिनों वे अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और व्यवहार से भी फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहे है। 

बता दें कि, श्रेयस अय्यर के देश और दुनिया में फैंस की कमी नहीं है। वहीं एक मॉडल और अभिनेत्री श्रेयस अय्यर को इस कदर चाहती है कि, उन्होंने अय्यर को अपने होने वाले बच्चे का पिता तक मान चुकी है। हम बात कर रहे है बिग बॉस 18 में भाग ले चुकी कंटेस्टेंट एडिन रोज कि, जिन्होंने अपने एक हालिया साक्षात्कार में अय्यर को लेकर बयान दिया था।


एडिन रोज का बयान खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि, मैं मन ही मन श्रेयस अय्यर से शादी कर चुकीं हूं।

 मेरा मानना है कि, मैं श्रेयस अय्यर के बच्चे की मां हूं। वो मुझे हर रोज प्रेरित करते हैं। उनकी विनम्रता, उनका फोकस और उनका व्यवहार जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिन रोज का जन्म दुबई में हुआ था। एडिन राज साल 2020 में भारत आकर सेटल हुई थी। वे मॉडलिंग के साथ-साथ अभिनेत्री भी हैं। एडिन रोज ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को एक परफेक्ट कपल बताया है।

साथ ही, उन्होंने अपने आदर्श पार्टनर के बारे में चार आयडल बातों के बारे में भी बात कर चुकीं हैं. आपको बता दें कि, एडिन रोज अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज ओर वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिनपर फैंस खूब कमेंट और लाइक कर रहे हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp