Khusrupur :-पटना जिला की खुसरूपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर हरदास बीघा पंचायत पहुंचे थे । इसी क्रम में हरदास बीघा गांव के एक खंडहर नुमा घर में पुलिस की नजर पड़ी छानबीन के क्रम में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का एक जखीरा मिली है। थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद शराब कार्टून और खुले रूम में कई बेगो में और बोरा में सीलबंद थी। कुल 590 लीटर विदेशी शराब को बरामद कर आवश्यक कार्रवाई और प्रोसीजर किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि होली पूर्व अवैध शराब धंधेबाजों ने माल इकठ्ठा करनी शुरू कर दिया है। बाबजूद शराब और शराब माफियाओं पर हम नकेल कसेंगे। बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू और रॉयल स्टैग 350 एमएल की बोतले पाई गई है। इतनी भारी मात्रा शराब की इस खेप को धंधेबाज खंडहर खंडहर सहारा ले रखी थी। इस मामले किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
गौरी शंकर की रिपोर्ट