Patna:- लापरवाही की शिकायत के बाद पटना जिले के SSP अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है और खुसरूपुर थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी को सस्पेंड कर दिया है. दानापुर थाने में पदस्थापित मनजीत कुमार ठाकुर को खुसरूपुर का नया थानेदार बनाया है.
यह कार्रवाई खुसरूपुर के लोदीपुर गांव में अनमोल कुमार की हत्या मामले में की गई है. बताते चल रहे हैं कि साल 2022 से ही लोदीपुर गांव में उदय सिंह और राजेंद्र प्रसाद के परिवार के बीच विवाद चल रहा है. इस विवाद में राजेंद्र प्रसाद के परिवार के दो सदस्य अरुण सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस मामले में उदय सिंह के बेटे अनमोल समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था और अनमोल हाल ही में जेल से बेल पर वापस घर आया था. सोमवार को अनमोल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसके बाद मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने आरोपी राजेंद्र प्रसाद के घर पर हमला कर दिया था, और घर में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी थी. इस मामले में खुसरूपुर के थानेदार अंकिता कुमारी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने समय रहते हुए सतर्कता नहीं बरती जिसकी वजह से यह घटना और बड़ी हो गई. अब लापरवाही की शिकायत के बाद जिले एसएसपी ने अंकिता को निलंबित करते हुए वहां नए थानेदार नियुक्त किया है.