Daesh NewsDarshAd

सेना के जवान का हत्यारा गिरफ्तार, गया पुलिस ने की कार्रवाई..

News Image

Gaya :-बिहार के गया में टेकारी थाना क्षेत्र में सेना जवान प्रवीण कुमार की हत्याकांड मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने तत्काल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया है।
इस संबंध में गया के एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि सेना के जवान प्रवीण कुमार अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था, तभी गांव में एक गृह प्रवेश से घर लौट रहा था, तभी बाइक का डीपर लाइट जलाने को लेकर दूसरे बाइक सवार से बकझक हो गई थी। इसी क्रम में उसके साथ लाठी डंडे से सिर पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था इस दौरान सेना के जवान बुरी तरह से घायल हो गया था,जबकि सेना के जवान के साथ रहे दोस्त भाग कर जान बचाई थी। वही, इस मामले में गया पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर टेकारी थाना क्षेत्र के रहने वाला प्रमोद कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, अन्य चार आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 बता दे कि मृतक सेना का जवान टेकारी थाना क्षेत्र के पूरा गांव के रहने वाले थे और अपने गांव से कुछ दूरी पर गृह प्रवेश से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना को अंजाम दिया गया था।
गया से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image