बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान एक बार फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. लोगों को उनका डैशिंग लुक खूब पसंद आया. बता दें कि, अक्सर ऐसे समय पर शाहरुख अपना चेहरा छुपाते दिखते हैं. सीधे कार में बैठकर रवाना हो जाते थे. लेकिन, इस बार उन्होंने खुलकर अपना चेहरा दिखाया. साथ ही एयरपोर्ट पर हंसते-मुस्कुराते भी नजर आए. पैपराजी ने भी खूब उनकी फोटोज खींची और वीडियो भी बनाया. शाहरुख खान अपने रफ-टफ वाले लुक में दिखे.
उनके पूरे लुक की बात करें तो, बिखरे बाल, हल्की दाढ़ी, गले में चेन और आंखों में चश्मा. एकदम फुल टशन में. वैसे तो वो पैपराजी के कैमरे के सामने आने से बचते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. फैंस भी उनकी झलक पाकर निहाल हो गए हैं. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख को पिछली बार 2023 में चार फिल्मों में देखा गया था. वो 'पठान', 'जवान', 'टाइगर 3' में कैमियो और 'डंकी' में नजर आए थे.
अब उन्हें 'द किंग' में देखा जाएगा. इस एक्शन-पैक्ड मूवी का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष कर रहे हैं. इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. हालांकि, इसकी शूटिंग मार्च 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. अब कहा जा रहा है कि ये जून में शुरू होगी. इससे पहले सुहाना एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. उन्हें जोया अख्तर की 'द आर्चीज' में देखा गया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.