Daesh NewsDarshAd

भारतीय टीम के हिस्सा रहे कीर्ति आजाद का बड़ा बयान, रोहित शर्मा पर कह दी ऐसी बात

News Image

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की कुछ ही दिनों में शुरूआत होने वाली है. दूसरी तरफ इस ट्रॉफी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह करने वाले हैं. रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं और उन्होंने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए ब्रेक लिया है. 

अब भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद का मानना है कि ऐसा कोई प्लेयर नहीं है जिसे रिप्लेस ना किया जा सके. बता दें कि, रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए थे. TOI की माने तो, कीर्ति आजाद ने खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित को लेकर कहा कि, "हां, ये चिंता का विषय है. रोहित शर्मा बहुत लंबे समय से टीम इंडिया के कप्तान बने रहे हैं. ऐसा कोई नहीं है जिसे रिप्लेस ना किया जा सके. मैं इतना कहना चाहूंगा कि वो टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी हैं. इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो आगामी सीरीज में अच्छा करेंगे."

बता दें कि, जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की है, जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वो अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में कप्तानी करेंगे. बुमराह द्वारा कप्तानी करने पर कीर्ति आजाद ने कहा कि, "मैं कपिल देव के साथ खेला हूं, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक रहे. कप्तानी के कारण कभी उनके प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा. ये सब परिस्थितियों पर निर्भर करता है. अगर आपकी टीम अच्छा कर रही है और आपके द्वारा किए गए बदलाव अच्छे परिणाम देता है तो आप अच्छे कप्तान हैं. बदलाव आपको परिणाम नहीं दे पा रहे हैं तो आपको कप्तानी में सुधार की जरूरत है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image