Koderma - ज्वेलरी दुकान में हुई भीषण चोरी कांड का कोडरमा पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है. चोरी की ज्वेलरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला के डोमचांच व चंदवारा में ज्वैलरी दुकान में हुए चोरी कांड का उद्भेदन किया हैं। पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं जबकि चोरी के जेवरात खरीदने वाले एक ज्वैलरी दुकानदार को भी पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा हैं।
इस संबंध में जिले के एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल 6 जिंदा कारतूस व चोरी के गला हुआ 45 ग्राम सोना व 900 ग्राम चांदी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस चोरी कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
कोडरमा से अंकु कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट