Koderma:- एक तरफा प्रेम में भैया की साली का अपहरण कर जबरदस्ती शादी की कोशिश करने वाले और लोन माफ करने के लिए अपनी ही पत्नी हत्या करने वाले पति के खिलाफ झारखंड की कोडरमा पुलिस ने कार्रवाई की है.
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि कोडरमा पुलिस को दो अलग अलग मामलों का उद्भेदन करने में बड़ी सफलता मिली हैं। पहला मामला मरकच्चो थाना क्षेत्र के गांव गगरेसिंगा का है,जहाँ हथियार के बल पर एक लड़की का अपहरण करने का प्रयास मामले में SIT ने छापामारी टीम ने स्कॉपियो वाहन से भाग रहे 06 अपराधकर्मियों को पकड़ा है. अपराधियों से पुछ-ताछ के क्रम में यह मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का पाया गया हैं। एक तरफा प्रेम में अपराधी द्वारा हथियार के बल पर लड़की का अपहरण कर शादी करना चाह रहा था, जबकि अपराधी पूर्व से शादीशुदा है। बताते चले की मुख्य अपराधकर्मी मनोज कुमार सिन्हा पीड़िता की दीदी का देवर है। पकड़े गये अपराधकर्मी दीपु कुमार सिन्हा के पास से 01 जिन्दा गोली, मनोज कुमार सिन्हा के पास से 12 चिल्ली पाउडर तथा पकड़ाये हुये अपराधकर्मियों के निशानदेही पर 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा गोली बरामद किया गया है। इस संबंध में मरकच्चो थाना मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
जबकि दूसरा मामला कोडरमा थाना क्षेत्र से जुड़ा हैं। थाने में एक महिला की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने की प्राथमिकी 06 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई गई थी, उक्त मामले में पुलिस को मृतका के अन्त्य परीक्षण के क्रम में संदेहत्मक प्रतीत होने के कारण काण्ड की गंभीरता को देखते हुए गहन अनुसंधान किया गया जिसमें पता चला की कृष्णा यादव नामक व्यक्ति द्वारा अपनी मृतक पत्नी के नाम पर चार पहिया, दो पहिया वाहन एवं एक समूह लोन लिया था। जिसका किस्ती जमा नही कर पाने के कारण इसके किसी दोस्त ने बताया कि यदि तुम्हारी पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो सारा लोन माफ हो जाएगा।इसके बाद पूर्व प्लान के तहत अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने के नियत से सड़क दुर्घटना का रूप देने का कार्य किया गया है। घटना को अंजाम देने में उपयोग किया गया कार एवं टीभीएस रायडर मोटरसाईकल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
अंकु कुमार गोस्वामी, संवाददाता,कोडरमा