Daesh NewsDarshAd

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में गरजा कोहली का बल्ला, तमाम आलोचकों को दिया तगड़ा जवाब

News Image

पर्थ में चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त जोश के साथ परफॉर्मेंस देखने के लिए मिल रहा है. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखा जा सकता है. ऐसे में किंग कोहली ने सभी का ध्यान आकृष्ट किया. दरअसल, पिछले कुछ मैच में स्लो फॉर्म में चल रहे विराट कोहली एक बार फिर से फॉर्म में आए और उनका बल्ला गरजा. वो भी ऐसा कि, हर कोई आचंभित रह गया. अपने परफॉर्मेंस से किंग कोहली ने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया. 

विराट कोहली ने दूसरी पारी में 143 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 30वां शतक था. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कोहली के नाम 81 शतक हो गए हैं. वहीं, जब शतक लगाकर वापसी विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो उनके और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच काफी खास मोमेंट हुआ, जो कैमरा में कैद हो गया. दरअसल, विराट कोहली के शतक पूरा करते ही भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 487 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया था. 

इसके बाद विराट कोहली सेंचुरी जड़कर वापसी ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे. सब उनको मुबारकबाद दे रहे थे. ऐसे में जैसे ही कोहली अंदर घुसते हैं तो सामने से गौतम गंभीर आ रहे होते हैं. वहीं, दोनों एक-दूसरे को देखते हैं और गंभीर उनको ताली मारकर गले लगा लेते हैं. यह फैंस और दोनों दिग्गजों के लिए थोड़ा इमोशनल मोमेंट साबित हो सकता है. कोहली और गंभीर के रिश्ते आईपीएल के दौरान थोड़े खराब हो गए थे. दोनों मैदान पर एक दूसरे से भिड़े भी हैं. लेकिन, अब दोनों का रिश्ता एक नया मोड़ ले चुका है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image