Join Us On WhatsApp

कृपया ध्यान दें: वार्डों में किया‌ जाएगा फॉगिंग, नहीं तो 155304 पर करें फॉगिंग की शिकायत...

पटना नगर निगम ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग का समय सुबह 5:15 से 7:00 बजे तथा शाम 5:00 से 7:00 बजे तक निर्धारित किया है। हाल ही में पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि कई वार्डों में फॉगिंग दिन में 10 बजे की जा रही थी।

Kripya dhyan de: wardon mein kiya jayega fogging, nahi to 15
पटना के वार्डों में किया‌ जाएगा फॉगिंग- फोटो : Darsh News

Patna : पटना नगर निगम ने मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु फॉगिंग का समय सुबह 5:15 से 7:00 बजे तथा शाम 5:00 से 7:00 बजे तक निर्धारित किया है। हाल ही में पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण में पाया गया कि कई वार्डों में फॉगिंग दिन में 10 बजे की जा रही थी, जो प्रभावी मच्छर नियंत्रण के लिए अनुपयुक्त है।  नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है कि "इस नियम का उल्लंघन करने वाले कर्मियों एवं एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटना को डेंगू एवं मलेरिया जैसी बिमारियों को फैलने से रोकने के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे है।"  इसमें किसी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 


  1. पटना नगर निगम द्वारा सुबह एवं शाम 5 से 7 तक वार्डों में  किया‌ जाएगा फॉगिंग
  2. कार्य में लापरवाही करने पर एजेंसी को स्पष्टीकरण एवं कर्मचारियों को किया गया कार्यमुक्त


दिए गए प्रमुख निर्देश:  


1. समय का कड़ाई से पालन: सभी अंचल अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फॉगिंग केवल निर्धारित समय पर (सुबह 5:15–7:00 बजे, शाम 5:00–7:00 बजे) की जाए।  

2. कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई: निर्धारित समय या प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाली एजेंसियों को तत्काल स्पष्टीकरण देना होगा तथा जुर्माना भरना होगा।  बांकीपुर अंचल में कार्य में लापरवाही पाये जाने पर दो कर्मियों को कार्य मुक्त किया गया एवं एजेंसी को भी शोकॉज‌ किया गया। 

3. निगरानी प्रत्येक अंचल में निगम के अधिकारी एवं स्वच्छता पदाधिकारियों द्वारा भी फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव की निगरानी कि जा रही है।  


प्रतिदिन 50-50 घर घूमने का दिया गया है लक्ष्य


दिन के समय फॉगिंग करने से मच्छर नियंत्रण प्रभावी नहीं होता, क्योंकि मच्छर सुबह एवं शाम के समय सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं।

फॉगिंग एवं एंटी लार्वा की टीम  सुबह से ही पहली टीम सभी वार्डों में रवाना होती है। दो पालियों में सभी प्रभावित वार्डों में फॉगिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों एवं 50 घरों के पास एंटी लार्वा का छिड़काव का भी लक्ष्य दिया गया है जिससे कि डेंगू/मलेरिया के मच्छर को पनपने से रोका जा सके। गौरतलब है कि डेंगू के मच्छर दिन में काटते है। इसलिए पटना नगर निगम द्वारा सुर्य उदय के समय एवं सूर्य आस्त के दौरान विशेष फॉगिंग की जा रही है। इसके साथ ही इस दौरान मुख्यालय के पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर वार्ड की वस्तुस्थिति की भी जांच की जा रही है। नगर आयुक्त द्वारा विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया है। इसके साथ ही वॉकी-टॉकी से लगातार कार्य की समीक्षा भी की जा रही है। 


अस्पतालों एवं सरकारी संस्थानों के लिए अलग से तैनात है गई टीम


पटना नगर निगम द्वारा शहर के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान एवं प्रमुख अस्पताल PMCH, NMCH आदि में कर्मियों की नियुक्ति की गई है। जिनके माध्यम से प्रतिदिन 2 पाली में फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया है की टीम द्वारा सुबह शाम पटना नगर निगम को स्थल की जियो टैग तस्वीर भी उपलब्ध कराने होगी जिससे कार्य के पूर्ण होने की मॉनिटरिंग लगातार की जा सके। अब मुख्यालय स्तर पर भी इसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी।  पदाधिकारी औचक निरीक्षण कर फॉगिंग की स्थिति का जायजा लेंगे। इस टीम द्वारा नगर आयुक्त को सभी वार्डों की वस्तुस्थिति से भी अवगत करवाया जा रहा है।


155304 पर करें फॉगिंग की शिकायत


शहर के सभी बाजार एवं सार्वजनिक स्थल और घरों में भी विशेष रूप से चिन्हित कर फॉगिंग करवाया जा रहा है। जिससे आमजनों को सुरक्षित रखा जा सके।इसके साथ ही प्रतिदिन पटना नगर निगम की विशेष टीम द्वारा ऐसे एरिया को कवर किया जा रहा है जहां से फॉगिंग के लिए शिकायत आ रही है। आम जन 155304 पर फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा के लिए शिकायत कर सकते है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp