बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु का बड़ा बयान,
बिहार चुनाव में कांग्रेस B टीम नहीं जनता की A टीम बनकर काम करेगी,
कृष्णा अल्लावारु से सवाल पूछा गया कि कांग्रेस हमेशा से बिहार में RJD की पिछलग्गू और B टीम के तौर पर काम की है,
इस पर बोले कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु इस बार कांग्रेस जनता की A टीम बनकर काम करना चाहती है,
संगठन को मजबूत करके ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है कांग्रेस,
वही नीतीश कुमार पर बोले कृष्णा अल्लावारु बिहार की सरकार बिल्कुल खटारा हो चुकी है,
20 साल में कोई काम नहीं हुआ,
अगर जनता से वो वोट मांगने जा रहे हैं तो जनता को पूछना चाहिए कि आपने 20 साल में क्या काम किया है,
नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया है,
मुख्यमंत्री की बेटे निशांत के राजनीति पर आने पर बोके,
यह निशांत जाने और नीतीश कुमार जी जाने उनसे आप पूछिए,
कृष्णा अल्लावारु ने कहा मंत्रिमंडल के विस्तार में क्रिमिनल और हिस्ट्री सीटर को लिया गया है,
ऐसे लोगों को आप मंत्रिमंडल में ले रहे हैं तो सरकार किसके लिए चला रहे हैं या बड़ा सवाल है,
नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार,
हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि हम अपने संगठन को कांग्रेस को मजबूत करें और जनता के लिए काम करें ,