पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद एक तरफ विपक्ष जहां मशीनरी दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष सत्य की जीत और असत्य की हार बता रहा है। सत्ता पक्ष राजद सुप्रीमो लालू यादव के महुआबाग में निर्माणाधीन मकान पर भी तरह तरह के सवाल उठा रहा है। इसी कड़ी में जदयू MLC सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव और लालू यादव पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश से एक खास अपील की।
दर्श न्यूज से खास बात करते हुए नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि जनता बदलाव चाहती थी लेकिन मशीनरी की जीत हुई पर पलटवार करते हुए कहा कि 13 दिन में तो छुतका उतर जाता है अब ये भी 21 दिन बाद प्रकट हुए हैं। कहां प्रकट हुए हैं तो नई दिल्ली में और वह भी देश के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल के यहां। चुनाव में हार का ठीकरा किसके सर फोड़ रहे हैं, गुनहगार आप हैं, महागठबंधन की लुटिया डुबो दी। अगर यह मशीनरी की जीत है तो फिर तेजस्वी यादव की जीत फ्रॉड की जीत है। आप खुद कैसे जीत गए? मैं आपसे पूछ रहा हूं कि ढाका, फारबिसगंज, चनपटिया, जहानाबाद, बोधगया, मखदुमपुर, टेकारी में जीत का अंतर बहुत कम था तो क्या यह फ्रॉड जीत है? सच यह है कि उन्हें महिलाओं का श्राप लग गया है। महिलाओं ने 71.6 प्रतिशत वोट दिया है इसलिए उन्हें अब ईर्ष्या हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश भर की जनता पसंद करती है, उनके लिए लंदन से चिट्ठी आई है कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में वे ईर्ष्या द्वेष में बोलते रहते हैं। वे कहते हैं कि बिहार में 15 लाख लोग जेल में हैं ये फालतू की बात है। देश के किसी राज्य के जेल की इतनी क्षमता नहीं है। बिहार में 45000 की ही क्षमता है जेल में। शराब कंपनियों से जो पैसा लेगा उसके दिमाग में भी खुराफात का नशा चढ़ जाता है। अपनी हार को वे लोग स्वीकार करें। वे रोजगार का दावा कर रहे थे, है हिम्मत तो मेरे ऊपर मानहानि करें, सैलरी घोटाला करने वाला रोजगार की बात करेगा। मैं जिम्मेवारी के साथ कह रहा हूं कि शिक्षकों की नियुक्ति की संचिका पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था तब अपर मुख्य सचिव ने 16 सितंबर 2023 को संचिका पर हस्ताक्षर करके अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा। मुख्यमंत्री ने तत्काल उस पर हस्ताक्षर किया और 72 घंटे के अंदर अनुमोदन हो गया। केवल फर्जी दावा करते हैं।
नीरज कुमार ने कहा कि पहले वे लोग 10 सर्कुलर आवास खाली करें और महुआबाग जाएं। वहां वे गोलघर से भी बड़ा मकान बना रहे हैं। भ्रष्टाचार का इमारत है यह और वहां एक शिलालेख लगवाएंगे जिसपर जमीन दाता का नाम, खाता खेसरा लिखवाएंगे। अभी तो हम कागज निकाल लिए हैं, गृह प्रवेश के बाद सब हवा छुड़ाएंगे। मुख्यमंत्री जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का संग्रहालय बनवाया है हम अनुरोध करते हैं कि महुआबाग का टर्मिनल बना दीजिए ताकि लोग यहां सभ्यता का इतिहास देखने के बाद वहां भ्रष्टाचार का इतिहास देखने जाए। नीरज कुमार ने निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि सब चाहते हैं कि वे पार्टी में आएं। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने पुष्टि भी कर दी है। हमारी पार्टी का भविष्य कुमार शब्द से सुरक्षित नजर आता है। तो वे आएं और पार्टी को संभालें। हम नहीं कहते हैं कि ताजपोशी कर दीजिए, कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे।