बिहार जनता दल (यू0) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार को बेलागंज, रामगढ़, तरारी और इमामगंज के विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में स्थानीय जनता विकास और सुशासन के नाम पर वोट करने जा रही है। सभी 4 विधानसभा सीटों पर एनडीए गठबंधन के पक्ष में एकतरफा माहौल है, विपक्ष कहीं भी चुनौती देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है।श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार प्रदेश की समृद्धि और विकास को लेकर प्रतिबद्ध है। सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से समाज का शोषित, वंचित और कमजोर वर्ग विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भावी पीढ़ियों की बेहतर भविष्य को सुनिश्चित करने तथा अपने क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करें।प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि राजद और उनकी सहयोगी पार्टियां समाजवाद का मुखौटा पहनकर निजी स्वार्थ की राजनीति को आगे बढ़ाती है, उनकी प्राथमिकताओं में जन-समस्याएं दूर-दूर तक नहीं है। जबकि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 19 वर्षों के शासनकाल में जनसेवा को राजनीति का पर्याय बनाया है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता नीतीश कुमार पर अटूट भरोसा करती है। कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष के पास विकास को लेकर कोई विजन नहीं है। सरकारी खजानों को लूटकर अपनी तिजोरियाँ भरना उनका एकमात्र एजेंडा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद का असली चाल, चारित्र और चेहरा अब जनता के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है इसलिए झूठ को हवा देकर जनमत पाने की कोशिश को किसी कीमत पर कामयाबी नहीं मिलेगी।