आईटी सेल की समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न
पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की आईटी सेल की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष अमित रानू जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी के विचारों और उनके " बिहारी फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" विजन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के हर घर तक पहुंचाना था।
बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने आईटी सेल के जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल युग में पार्टी की विचारधारा और नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए तकनीकी माध्यमों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।इस महत्वपूर्ण बैठक में आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव मिश्रा, सोशल मीडिया संयोजक गौरव सोनी, प्रदेश महासचिव सुमित श्रीवास्तव, अर्णव आर्यन, सन्नी कुमार, सूर्यांश सिंह, और आकाश झा सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक के दौरान आईटी सेल द्वारा डिजिटल माध्यमों के प्रभावी उपयोग की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार के चहुंमुखी विकास और " बिहारी फर्स्ट बिहारी फर्स्ट " की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रचारित-प्रसारित करने का संकल्प लिया गया।लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने डिजिटल युग में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने और जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। पार्टी ने इस दिशा में निरंतर कार्य करने का आह्वान किया, ताकि बिहार के हर वर्ग और हर कोने में चिराग पासवान जी की विचारधारा को पहुंचाया जा सके।