IPL 2025 में मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला है. जिसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. बात करें, चेन्नई सुपर किंग्स की तो इस सीजन में टीम का सबसे खराब दौर देखा जा रहा है. तो वहीं, दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में लगातार हार के सिलसिले पर लगाम लगाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. जानकारी के मुताबिक, सीएसके ने आईपीएल के इतिहास में लगातार पांच मैच कभी नहीं गंवाये हैं जिसमें अपने गढ़ चेपॉक में लगातार तीन मैच में हार मिलना भी पहली दफा हुआ है.
इधर, सीएसके को अगर कोई मुश्किल दौर से निकाल सकता है तो वह महेंद्र सिंह धोनी हैं. लेकिन, रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद कप्तानी में धोनी की वापसी भी शुक्रवार को टीम के पिछले मैच में उनकी किस्मत नहीं बदल सकी. आज के होने वाले मुकाबले पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं पिच रिपोर्ट की बात करें तो, इकाना स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है. आईपीएल मैचों में यहां का औसत स्कोर लगभग 169 रन रहने की उम्मीद है. पिच पर थोड़ी घास हो सकती है, जिससे शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.
यह भी कहा जा रहा कि, लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और गति देती है, जिससे बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला बराबरी का रहने की संभावना है. हर साल की तरह इस साल आईपीएल में लखनऊ की पिच थोड़ी अलग है. यहां पर पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल होता था. हालांकि, अब बल्लेबाज यहां खुलकर रन बना रहे हैं. इधर मौसम की बात की जाए तो, एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, लखनऊ में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान तापमान 27°C से 31°C के बीच रहेगा. हवा में नमी का स्तर मध्यम रहेगा, लगभग 35-49%, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए मौसम आरामदायक रहेगा. साथ ही आसमान साफ रहने की उम्मीद है और बारिश से मैच में रुकावट आने की कोई संभावना नहीं है.