Daesh NewsDarshAd

LSG को मिली सीजन की पहली जीत, हैदराबाद को उसी के घर में रौंदा

News Image

आईपीएल का 18वां सीजन बेहद धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ता जा रहा है. हर रोज दमदार मुकाबले देखे जा रहे हैं. इसी कड़ी में कल लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की. पूरे 5 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में हरा दिया. इस मैच में SRH की टीम ने पहले खेलते हुए 190 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 23 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया है. निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और शार्दुल ठाकुर, LSG की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे.

दरअसल, मैच पर नजर डालें तो, लखनऊ की जीत की नींव ठाकुर ने ही रख दी थी, जिन्होंने 4 विकेट लेकर हैदराबाद की बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़कर रख दी थी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. लखनऊ का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हुआ. उसने पहले SRH को 190 रन के स्कोर पर रोका और फिर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की तूफानी पारियों की बदौलत हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. पूरन ने 26 गेंद में 70 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके अलावा मिचेल मार्श का बल्ला भी खूब चला, जिन्होंने 31 गेंद में 52 रन बनाए. यह IPL 2025 में मार्च का लगातार दूसरा अर्धशतक है.

इधर, ऋषभ पंत IPL 2025 के पहले मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. इस बार उनका खाता तो खुला लेकिन बड़ी पारी खेलने में फिर से नाकाम रहे. SRH के खिलाफ मैच में पंत 15 गेंद में 15 रन ही बना पाए. पंत का विकेट गिरने से हैदराबाद को मैच में वापसी का चांस मिल गया था, लेकिन अब्दुल समद कुछ और ही सोचकर मैदान में उतरे थे. अब्दुल समद ने आखिरी क्षणों में 8 गेंद में 22 रनों की कैमियो पारी खेल लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image